मेरठ। कोल्हू पर काम करने वाली किशोरी को अगवा कर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। घटना के बाद किशोरी शिकायत लेकर चौकी पहुंची। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किशोरी व उसके स्वजन से अभद्र व्यवहार किया। गुरुवार को किशोरी ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत पत्र दिया हैं।

यह है मामला
इंचौली थाना क्षेत्र के एक गॉव निवासी किशोरी के स्वजन जिला मुजफ्फरनगर थाना भोपा ग्राम भैंसी स्थित कोल्हू पर काम करते थे। किशोरी भी अपने माता-पिता के साथ रहती थी। तभी वहां काम करने वाले चार युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। आरोपितों की प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी के परिवार के लोग वापस मेरठ आ गए।

आरोप है कि बीती 22 अगस्त को उन्होंने किशोरी को इंचौली क्षेत्र से अगवा कर लिया और अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गए। उन्होंने दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को खतौली हाईवे पर छोड़ दिया। किशोरी ने किसी तरह अपने परिवार को सूचना दी और मेरठ पहुंची। किशोरी का कहना है कि वे शिकायत लेकर लावड़ चौकी पर गई थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, एसएसपी ऑफिस में शिकायत सुन रहे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि घटना दो जिलों से जुड़ी है, इंचौली थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।