मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा मीरापुर में प्रेमी के साथ मिलने गई महिला के साथ गई दो नाबालिग बच्चियों के साथ महिला के प्रेमी तथा उसके साथियों ने छेडछाड की। इस मामले में बैठी पंचायत ने आरोपियों की कमीज उतरवाकर उनकी पिटाई कराई ओर बाद में उन्हें गंजा कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा मीरापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना होने पर मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत ने आरोपियों को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया।
बताया जा रहा है कि भरी पंचायत में आरोपी चारों युवकों को शर्ट उतरवाकर करके उनकी करके उनकी पिटाई कराई गई और बाद में गंजा करके माफी मंगवाई गई। पंचायत द्वारा छेड़छाड़ के आरोपियों को ऐसे ही छोड़ दिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला दो दिन पहले रात में अपने प्रेमी से मिलने गई थी। महिला पड़ोस के एक व्यक्ति की दो नाबालिग बच्चियों को भी अपने साथ ले गई थी। यहां पर महिला के प्रेमी और उसके तीन साथियों ने दोनों बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर दी।
घर पहुंचने पर बच्चियों ने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी तो परिजन आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कराने की बात कहने लगे। इसके बाद मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उन्हें शांत किया और पंचायत कराकर आरोपियों पर कार्रवाई कराने की बात कही।
शुक्रवार की देर रात एक पंचायत हुई, जिसमें चारों आरोपियों और उनके स्वजन भी पहुंचे। पंचायत के जिम्मेदारों ने पीड़िता के परिजनों से आरोपियों की शर्ट उतरवाकर जमकर पिटाई कराई और इसके बाद पंचायत में ही उन्हें गंजा कराया गया। इसके बाद चारों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।