यूपी के वाराणसी में सोने चांदी के कीमतों में बड़ी कमी आई है. शनिवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 2000 रुपये प्रति किलो की बड़ी कमी आई है. इसके बाद चांदी 79500 रुपये हो गई. ऐसे में जानकार इस समय को सोने चांदी के खरीदारी के लिए बेहतर मान रहे हैं. बताते चलें कि सोने चांदी की भाव हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 29 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 350 रुपये टूटकर 56200 रुपये हो गई. इसके पहले 28 जुलाई को इसका भाव 56550 रुपये था. वहीं 27 जुलाई को इसकी कीमत 56000 रुपये थी. इसके पहले 26 जुलाई को इसका भाव 56250 रुपये था. 24 और 25 जुलाई को भी सोने की यही कीमत थी. वहीं 23 जुलाई को इसका भाव 56500 रुपये था.
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 390 रुपये गिरकर 60940 रुपये हो गई. इसके पहले 28 जुलाई को इसका रेट 61350 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि जुलाई इस सप्ताह में सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पहले इसकी कीमतें घटी फिर बढ़ी और अब दोबारा सोने चांदी के भाव नीचे जा रहे है.