मुजफ्फरनगर। कस्बे के सर्राफा बाजार में स्थित एक सर्राफ की दुकान से आभूषण खरीदने के बहाने महिला व पुरुष चोर दिन-दहाडे करीब 50 हजार रूपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बें के मोहल्ला कोटला निवासी राजेश वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा की सर्राफा बाजार की भव्य मार्किट में सर्राफा की दुकान है। दोपहर में व्यापारी व उनका पुत्र गोपाल दुकान पर थे। उसी समय एक काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए एक महिला व पुरूष इनकी दुकान पर पहुंचे तथा सोने की झुमकी खरीदने की बात कहकर आभूषण देखने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होनें यहां से पचास हज़ार रुपयों की कीमत की एक जोड़ी झुमकी चोरी कर ली तथा आभूषण पसंद नहीं आने की बातकर फरार हो गए। बाद में व्यापारी के पुत्र ने झुमकी की गिनती की तो एक जोडी कम थी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें उक्त महिला व पुरूष झुमकी चोरी करते हुए दिखाई पड़े तो व्यापारी ने शोर मचाया और चोरों की तलाश शुरू की किन्तु तब तक चोर फरार हो चुके थे।
मीरापुर-दिन दहाड़े कस्बे के मुख्य बाजार में जिस तरह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है उससे साफ पता चलता है कि चोर बेहद ही शातिर है। तथा पूरी योजना बनाकर उन्होंने चोरी की सीसीटीवी फुटेज में चोरो ने अपनी स्कूटी पर पीछे की ओर एक बैग लटकाकर स्कूटी की नम्बर प्लेट को छिपाया हुआ था तथा अपनी पहचान छिपाने के लिए दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।