मुजफ्फरनगर। सहारनपुर स्थित मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ चुनाव 2022 में जनपद के तीन महाविद्यालयों के प्रवक्ताओं ने जीत दर्ज की है। शिक्षक संघ चुनाव के अंतिम नतीजों में महामंत्री पद पर डीएवी कालेज के प्रवक्ता डा. अमित मलिक ने जीत दर्ज की है। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर जैन कन्या पीजी कालेज की प्रवक्ता डा. संतोष कुमारी ने परचम लहराया है। इसके अलावा एसडी डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. विश्म्बर पांडे भी उपाध्यक्ष चुने गए हैं।

मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। चुनाव सहारनपुर के जेवी जैन कालेज में संपन्न हुआ। 11 पदों के पैनल में दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों की वोटिग के लिए विभिन्न कालेज के प्रवक्ताओं ने मतदान किया। मुजफ्फरनगर से तीन पदों पर दावेदारी करने वाले तीनों ही प्रवक्ताओं को इस चुनाव में जीत मिली। महामंत्री पद पर डीएवी डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. अमित मलिक ने सहारनपुर के डा. संदीप गुप्ता को 29 वोटों से हराया। 135 वोट के साथ डा. अमित मलिक विजय प्राप्त कर महामंत्री की जिम्मेदारी पर हुए। वहीं जैन कन्या पीजी कालेज की प्रवक्ता डा. संतोष कुमारी ने 135 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उनके सामने खड़े डा. गजराम सिंह को 29 वोट से हार गए। इसके अलावा एसडी डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. विश्म्बर पांडे ने 129 वोट से उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता। हालाकि अन्य उपाध्यक्ष पद पर दो अन्य प्रवक्ताओं ने भी जीत दर्ज की है। महामंत्री डा. अमित मलिक ने बताया कि दिनभर चली वोटिग के बाद मुजफ्फरनगर के महाविद्यालयों के तीन प्रवक्ताओं को जीत मिली है। नई जिम्मेदारी का निर्वहन कर विश्वविद्यालय और छात्रों के हितों में निर्णय लिए जाएंगे।