मुजफ्फरनगर. इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेली जाने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है। लखनऊ में आयोजित ट्रायल में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के पुरबालियान गांव की अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज कर बर्मिघम का टिकट पक्का कर लिया है। पिछली बार दिव्या ने कांस्य पदक जीता था।

अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान ने हाल ही में सचिन प्रताप के साथ सगाई की थी। मेरठ निवासी सचिन नेशनल खिलाड़ी हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कॉमनवैलथ गेम्स के बाद दिव्या शादी के बंधन में बंध जाएंगी और मेरठ की बहू कहलाएंगी।