नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने आज से MST पर ट्रेन यात्रा शुरू कर दी है. इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जिन्होंने पिछले साल लॉकडाउन से पहले MST या सीजनल टिकट बनवाया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद वो उसका इस्तेमाल नहीं कर सके. अब वो उस MST का इस्तेमाल कर सकेंगे.
भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी, लेकिन छोटी दूरी वाली डेली पैसेंजर ट्रेनों को नहीं शुरू किया गया था. क्योंकि, रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों में मंथली पास या MST को मान्य नहीं किया था. इससे डेली पैसेंजर्स को हर रोज महंगा टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा था. लेकिन आज यानी तीन सितंबर 2021 से इसे चुनिंदा ट्रेनों में लागू कर दिया है. पुराने MST के अलावा रेलवे नए MST भी बना रहा है.
उत्तर रेलवे ने कहा है कि पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद भी जिन यात्रियों की MST वैध था, वह अभी भी मान्य होगा. जैसे कि जिन यात्रियों का एमएसटी 22 मार्च 2020 से बाद की अवधि के लिए मान्य था, वह अब भी मान्य रहेगा. लेकिन इसके लिए यात्रियों को टिकट काउंटर पर जाकर पुराने MST को फिर से वैलिडेट करवाना होगा. इसके बाद वो MST पर यात्रा कर सकेंगे.
हालांकि आज से MST की सुविधा उत्तर रेलवे ने सभी ट्रेनों के लिए मान्य नहीं की है. अभी उत्तर रेलवे के सभी डिवीजन के 56 ट्रेनों में इसे लागू किया गया है. इनमें फिरोजपुर (FZR) डिवीजन के 10 ट्रेन, दिल्ली (DLI) डिवीजन के 33 ट्रेन, लखनऊ (LKO) डिवीजन के 5 ट्रेन, अंबाला डिवीजन के 4 ट्रेन और मुरादाबाद (MB) डिवीजन के 4 ट्रेनों में कल से एमएसटी मान्य होंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के करीब हरियाणा के रेवाड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने MST की सुविधा पहले ही दे दी है. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में बीते अगस्त में ही मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है.