मुजफ्फरनगर। रोडवेज विभाग ने मुजफ्फरनगर से अमृतसर और व्यास सत्संग में जाने वाले श्रद्घालुओं को सुलभ यात्रा का तोहफा दिया है। जिले से दो बसें की सेवा एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। उधर, कुरुक्षेत्र के लिए भी दो बसों की सेवा शुरू हो गई है।
मुजफ्फरनगर जनपद से हजारों श्रद्घालु अमृतसर और व्यास सत्संग में शामिल होने के लिए जाते है। यह सभी श्रद्घालु जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में जाते है। उन्हें यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है रोडवेज विभाग के जिला डिपो केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर ने क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार को इस संबंध में जानकारी दी थी।
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने गाजियाबाद डिपो से दो बसों के परमिट प्राप्त कर लिए। राज कुमार तोमर ने बताया कि यह दोनों बसें एक जुलाई से दोनों स्थानों के लिए चलना शुरू हो जाएंगी। इतना ही नहीं, जिला डिपो ने हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के लिए भी दो बसों की सेवा शुरू हो गई है।