मुजफ्फरनगर.जिले में बासमती की खेती को बढावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बघरा किसानों को पांच किलों बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा।
कृषि विज्ञान केंद्र बघरा के प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल कुमार कटियार ने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को बासमती धान की विकसित प्रजातियों का बीज प्रदर्शन के लिए नि:शुल्क दिया जाएगा। यह बीज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली में तैयार किया गया है। विकास खंड बुढ़ाना, शाहपुर, चरथावल, बघरा एवं सदर के कृषकों को 30 अप्रैल तक जरूरी दस्तावेज कृषि विज्ञान केंद्र बघरा में जमा कराने होंगे।
धान का नि:शुल्क बीज प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र बघरा पर पंजीकरण कराना होगा। आधार कार्ड एवं अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति किसान भाई केंद्र पर जमा कराएंगे। पंजीकृत कृषकों को ही धान की 1121, 1509, 1718, 1692, 1401, 2511 प्रजाति का पांच किलोग्राम बीज प्रत्येक किसान को दिया जाएगा। इस संबंध में किसान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ श्रीपाल के मोबाइल 9412640127 और डॉ वीरेंद्र के मोबाइल नंबर 9456841516 पर सीधे बात कर सकते हैं।