शामली। कोरोना काल से बंद चल रही जनता एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर जल्द ही संचालन शुरू हो सकता है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जनता एक्सप्रेस चार ट्रेनों का संचालित करने पर विचार चल रहा है।
दो साल पहले आया कोरोना काल में दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर दिल्ली से शामली होकर सहारनपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस और दिल्ली से शामली, सहारनपुर होकर हरिद्वार जाने जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद दिल्ली रेलवे बोर्ड की ओर से कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। लेकिन जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया।
सांसद प्रदीप चौधरी और बागपत के सांसद डॉ. सतपाल सिंह केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं। सहारनपुर में आए रेल मंत्री ने अगस्त माह में कोरोना काल से बंद ट्रेनों के संचालन का आश्वासन दिया था। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की ओर से जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन समेत कई ट्रेनों का प्रस्ताव मांगे गए थे। उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक सुनील धीमान ने बताया कि चार ट्रेनों को संचालित करने पर विचार किया जा रहा है। इनमें जनता एक्सप्रेस सबसे पहले संचालित हो सकती है। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के बड़ौदा हाउस में डीआरएम कार्यालय से डीआरएम के पीआरओ माइकल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से दिल्ली-शामली रेलवे मार्ग पर संचालित होने वाली ट्रेनों का शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है।