शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे बलवा चौराहे के निकट डिवाइडर से टकराकर गैस सिलिंडर से लदा मिनी ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि कोई सिलिंडर लीक नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
चालक ने स्टेयरिंग फेल होने की बात कही है।सोमवार सुबह करीब सात बजे जिला गाजियाबाद के लोनी से मिनी ट्रक गैस सिलिंडर लेकर ननौता जा रहा था। जब वह बलवा चौराहे के निकट पहुंचा तो अचानक मिनी ट्रक असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। आसपास के लोगों ने चालक और क्लीनर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला। दोनाें को हल्की चोट हैं। शुक्र रहा कि सिलिंडर नहीं फटा वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिनी ट्रक में करीब 360 सिलिंडर थे। इसके बाद मिनी ट्रक से सिलिंडर निकालकर दूसरे ट्रक से ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दमकल की गाड़ी मौके पर खड़ी रही। पुलिस भी पहुंची और जानकारी ली।स