मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये की लागत से 22 किमी की तीन सड़कों का निर्माण होगा। लंबे समय से ग्रामीण मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर गांव तक विकास कराया है। सड़कों की स्थिति सुधर गई है।

रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नावला गांव में शिलान्यास किया। खतौली में गंग नहर के पुल से चलकर भैंसी-नावला होते हुए जीवना तक लगभग 8.30 किमी की सड़क चार करोड़ रुपये से बनेंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भंगेला से भायंगी, रुकनपुर ,खेड़ी राजपूतान, दूधली और सरधन होते हुए खतौली-बुढ़ाना मार्ग के छह किमी के टुकड़े का निर्माण करीब पौने चार करोड़ रुपये से होगा।

खतौली-मीरापुर मार्ग से चिंदौड़ा-चिंदौड़ी बसायच होते हुए जानसठ तक लगभग आठ किमी के मार्ग का निर्माण 3.70 करोड़ रुपये से होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि तीनों मार्ग बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन में आसानी होगी। अब इन मार्गों की चौड़ाई तीन से 3.75 मीटर हो जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जानसठ यनेश तंवर, राजू अहलावत, हरीश अहलावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत, तुषार चौहान, रिहान त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।