मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में एक मकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
नई मंडी निवासी दीपक गोयल पुत्र घनश्याम दास ने बताया कि रविवार सुबह मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखे जनरेटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरे फ्लोर में फैल गई। जिसकी चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस, जनरेटर रूम और ड्राइंग रूम में फैल गई थी। जिसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन अधिकारी जय किशोर सैनी ने बताया कि उन्हें मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया गया है।