मुजफ्फरनगर। मंडी कोतवाली के भोपा रोड पर इंडस कंपनी के टावर से तीन लाख का बीटीएस कार्ड चोरी कर लिया गया। कंपनी कर्मचारी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

भोपा रोड पर किरण सिटी के सामने इंडस कंपनी का टावर लगा है। बताते है कि रात में वहां पर कोई कर्मचारी नहीं रहता, लेकिन कंपनी के कर्मचारी रात में वहां जाकर देखभाल करते रहते है। शनिवार रात में अचानक कंपनी का नेटवर्क बंद हो गया तो कंपनी अधिकारियों को इस बारे में पता चला। उन्होंने टावर पर तैनात कर्मचारी को वहां भेजा। तब पता चला कि टावर से बीटीएस का रैक के अंदर से एल850 का एक कार्ड चोरी कर हो गया है।

जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। इसी कारण कंपनी के टावर से नेटवर्क की सप्लाई बंद हो गई थी। कर्मचारी ने यह सूचना कंपनी अधिकारियों को देते हुए डायल 112 पुलिस को भी दी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस मामले में कंपनी के कंमाड अधिकारी विनय कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। सूत्र बताते है कि पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है।