मुजफ्फरनगर. चोरों ने गांव लुहसाना के जंगल मे स्थित टयूबवेलों से लाखों रुपए के विधुत उपकरण चोरी कर लिए। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव लुहसाना निवासी मास्टर चुन्नीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसके अलावा प्रभात, महावीर, रामवीर, धर्मवीर, कलीराम व सरकारी टयूबवेल से लाखों रुपए के विधुत उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।