मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों ने अब व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू किया हैं। जिस कारण माल का उत्पादन व ट्रेडिंग करने वाले व्यापारियों को कारोबार करना मुश्किल हो गया है। हाल ही में ऑनलाइन आर्डर देकर माल मंगाने के बाद लाखों की ठगी के कई मामले सामने आए हैं। नगर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं।

महाराष्ट्र के थाना जलगांव के गांव जलगांव निवासी परशुराम ने एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वह श्री ट्रेडर्स के नाम से व्यापार करता है। किरतपुर बिजनौर की रामा पेपर मिल के नाम से कई बार में 41 लाख 22 834 रुपये का माल मंगाया गया। कुछ माल मुजफ्फरनगर की बिंदल पेपर मिल व कुछ माल जुबेर पेपर मिल अलीगढ़ भिजवाया गया। माल मंगाने के बाद भुगतान नहीं किया गया।

तेलंगाना में ट्रांस लाइन इंडिया लागेस्टिक के मालिक चंदन पांडेय ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि दो माह पहले प्रमोद अग्रवाल ने खुद को रामा पेपर मिल बिजनौर किरतपुर का मालिक बताते हुए उसे वेस्ट पेपर को आर्डर दिया। अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों से बात कर तीस लाख का माल ले लिया। भुगतान के बारे में मैनेजर शुभम शर्मा व अंकित शर्मा व हिमांशु गर्ग से बात करने को कहा गया। सात ट्रकों में भेजा माल बिंदल डुप्लेक्स में उतार लिया गया। भुगतान के नाम पर दस लाख की फर्जी रसीद व्हाट्सएप पर भेज दी। अब गाली गलौज कर धमकी दी जा रही है।

नई मंडी निवासी नवनीत अग्रवाल से हरियाणा में काम करने वाली एक कंपनी के नाम पर 41 लाख 29 हजार का माल मंगवा लिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जिस किसी व्यक्ति या दलाल से कभी मिले न हो तो उसके साथ व्यापार करने से बचना चाहिए। क्योंकि कुछ गलत लोग व्यापारियों के साथ ठगी कर रहे हैं