मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव लालू खेड़ी में खून आदि की जांच हेतु पैथोलॉजी लेब संचालित करने वाले संचालक के मोबाइल पर मंगलवार दोपहर एक अज्ञात नंबर द्वारा कॉल करके घर पर सेंपल लेने हेतु बुलाया, तो लेब संचालक बताए हुए पते पर पहुंचा, जहां कोई व्यक्ति नही मिला। लेब संचालक वापस अपनी लैब पर पहुंचा तो लैब से लैपटॉप, सेल काउंटर व प्रिंटर गायब मिले। पीड़ित संचालक द्वारा थाना तितावी की पुलिस चौकी लालू खेड़ी पर चोरी की शिकायत की गई। पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल नंबर की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।