मुजफ्फरनगर। भोपा में भोकरहेड़ी कस्बा-बरला मार्ग स्थित विद्या पब्लिक स्कूल में रात में ताले तोड़कर चोरों ने बैट्रे, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि चोरी कर लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी कर शीघ्र राजफाश का आश्वासन दिया है।

भोकरहेड़ी कस्बे में बरला मार्ग स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के संचालक चौ. वेदवीर सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात चोरों ने स्कूल की दीवार फांदकर तीन कमरों के ताले तोड़ कर कंप्यूटर कक्ष में रखे चार बड़े बैट्रे, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व जेनरेटर से सामान चुरा लिया। स्पोर्ट्स रूम के ताले तोड़कर खेल का सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही घटना का राजफाश करेगी।