मुजफ्फरनगर. कासमपुर में बंद पडे कोल्हू में हजारों का सामान चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी हुआ सामान, डीसीएम व एक तमंचा भी बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव कासमपुर में चार सितंबर की रात्रि में अज्ञात बदमाश बंद पडे कोल्हू से हजारों का सामान डीसीएम में भरकर चोरी कर ले गए थे। कोल्हू मालिक अरंविद निवासी गांव कासमपुर ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

बुधवार को एसएसआइ प्रवीण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ तेजलहेडा के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए चोरी के सामान से भरी डीसीएम को पकड लिया, पुलिस ने एक बदमाश मुजफ्फर पुत्र अली अहमद निवासी गांव भैसरहेडी को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। डीसीएम में चोरी में कासमपुर में चोरी हुआ सामान एक साफ्ट, तीन लोहे की भारी पुली, तीन ब्रेकिट व 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।