नई दिल्ली. अगर आपका सस्ता घर खरीदने का प्लान है तो देश का सरकारी बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप मार्केट से कम रेट्स में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए यह मौका लेकर आया है. बीओबी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि चुनो अपने पसंद का घर या ऑफिस… आप बैंक के मेगा ई-ऑक्शन में भाग ले सकते हैं. इस ऑक्शन में आप 14 सितंबर यानी आज बोली लगा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ आप अपना ड्रीम घर खरीद सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा का मेगा ई-ऑक्शन आज हो रहा है. इसमें आपके पास घर, लैंड, फ्लैट, ऑफिस स्पेस और इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है. आपको इस ऑक्शन में ऑल ओवर इंडिया में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है. आप अपनी सुविधा के अनुसार घर खरीद सकते हैं.

इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशयिल लिंक bit.ly/MegaEAuctionSept_ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑक्शन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.

पीएनबी या देश के अन्‍य बैंक समय-समय पर प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन में उन संपत्‍त‍ियों को बेचा जाता है, जो एनपीए की ल‍िस्‍ट में आ चुकी हैं. यानी जिन प्रापर्टी पर लोन लेने के बाद उनके मालिकों ने बैंक का बकाया नहीं चुकाया. ऐसे लोगों की जमीन बैंक अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देता है.