मुंबई. Brahmastra को 9 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था. देखने वालों की तरफ से तो फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक अलग कहानी बयान कर रहा है. ताबड़तोड़ कमाई कर रही रणबीर और आलिया की इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अब फिल्म के दूसरे पार्ट, Brahmastra Part 2 Dev की रिलीज को लेकर जरूरी जानकारी दी है; फिल्म की रिलीज डेट को कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं कि आयन ने क्या-क्या कहा है और ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर क्या खुलासे किए हैं..
ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट के बारे में कुछ बातों को खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी और उनकी टीम की यह कोशिश रहेगी कि Brahmastra Part 2 Dev को वो दिसंबर, 2025 तक रिलीज कर दें. एक खास डेट तो नहीं अनाउन्स हुई है लेकिन दिसंबर, 2025 तक फिल्म को रिलीज करने का जरूर कहा गया है.
रिलीज डेट के अलावा अयान ने पार्ट 2 की स्टोरी को लेकर भी जानकारी रिवील की है. अयान ने कहा है कि उन्होंने पहली फिल्म के दौरान ही नेक्स्ट पार्ट की स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया था. अगले पार्ट में वो फिल्म के नेगटिव किरदार, ‘देव’ की कहानी सुनाने वाले हैं. दूसरे पार्ट में देव की कहानी तो दिखाई ही जाएगी, साथ में, शिवा के किरदार की कहानी भी चलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट टू की कास्ट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पहली फिल्म को देखकर फैन्स को विश्वास है कि दीपिका पाडुकोण के साथ ‘देव’ का किरदार रणवीर सिंह निभा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो Alia, Ranbir, Ranveer और Deepika, चारों पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं.