मुजफ्फरनगर। जनपद में संचालित जिम को लेकर शासन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब जिम संचालन का वार्षिक पंजीकरण कराना होगा। इसकी निर्धारित राशि भी रखी गई है।
उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार जिम संचालन का जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में वार्षिक पंजीकरण कराना होगा। बताया कि 500 वर्ग फीट से ऊपर बने जिम का वार्षिक पंजीकरण शुल्क 15 हजार रुपये होगा, जबकि 500 वर्ग फीट से नीचे बने जिम का शुल्क 10 हजार रुपये होगा। यह धनराशि खेल विभाग के मानकों को पूर्ण करते हुए 14 दिसंबर तक जिला खेल कार्यालय में जमा कराना होगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान शासन की ओर से जिम पंजीकरण के आदेश दिए थे। इसमें सभी जिमों की पंजीकरण शुल्क 15 हजार रुपये रखा गया था। अब शासन की ओर से नई गाइड लाइन जारी की गई है। इसमें अलग-अलग धनराशि रखी गई है।