मुजफ्फरनगर। सुजडू में विद्युत निगम के स्टोर में आग लगने के हादसे में पांच करोड़ के नुकसान की बीमा कंपनी की सर्वेयर टीम ने जांच की। टीम ने आग में जले सामान की सूची भी निगम के अधिकारियों से ली है। उधर, आग लगने के हादसे के अगले दिन भी विभागीय कर्मचारी व्यवस्था बनाने में लगे रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी नुकसान के बारे में जानकारी ली है।
बुधवार सुबह लगभग पौने पांच बजे ट्रांसफार्मर में हवा के कारण शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सुजडू में विद्युत निगम के स्टोर में आग लग गई थी। पश्चिमांचल की एमडी चेत्रा वी ने आग से पांच करोड़ के नुकसान की जानकारी दी थी।
]
हादसे की जानकारी मिलने पर बीमा कंपनी के सर्वेयर टीम ने मौके पर डेरा डाल लिया है। बृहस्पतिवार को टीम ने जांच की। बीमा कंपनी की टीम ने विद्युत निगम से नुकसान वाले सामान की सूची ली हैं।
इस हादसे को लेकर विभागीय अधिकारी बृहस्पतिवार को भी मंथन करते रहे। उधर, सुजडू बिजलीघर के एसडीओ साहब सिंह ने बताया कि हादसे के 13 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी। अब आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है।
अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीमा कंपनी ने नुकसान की जानकारी ली है। आग लगने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
मुजफ्फरनगर। अधीक्षण अभियंता (स्टोर) संदीप पांडेय ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सुजडू में विद्युत निगम के स्टोर में आग लगने के हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (तकनीकी) मेरठ एसके पुरवार ने मुख्य अभियंता (तकनीकी) एके जायसवाल की अध्यक्षता में जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई है। उनके साथ सदस्य के रूप में एसके गर्ग अधीक्षण अभियंता (सामग्री प्रबंध) को शामिल किया है। यह टीम निगम को होने वाली अनुमानित वित्तीय हानि का आकलन करेगी तथा अग्निकांड के लिए उत्तरदायित्व भी तय करेगी। यह टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देगी।