मुज़फ्फरनगर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी और शिक्षकों की हड़ताल होने के कारण दिन भर सरकारी कार्य प्रभावित रहा। दूर दराज से सरकारी दफ्तरों में पहुंचे लोगों का हड़ताल के कारण कोई काम नहीं हो पाया। विकास भवन समेत कई आफिसों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा। कृषि विभाग में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे किसानों को आफिस में कोई अधिकारी और कर्मचारी न होने के कारण वापस लौटना पड़ा।
गुरुवार को अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हडताल रही है। सभी कर्मचारी, शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कचहरी में पहुंचे। सभी कर्मचारियों ने यहां पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कर्मचारियों की हडताल के कारण कार्यालय खाली पडे रहे। विकास भवन के सभी दफ्तरों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा। इस हडताल के कारण सरकारी कार्य प्रभावित रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने काम के संबंध में सरकारी कार्यालय में पहुंचे, लेकिन यहां पर उन्हें कोई कर्मचारी नहीं मिला। जिस कारण उक्त लोगों के काम नहीं हो पाए। उधर कृषि विभाग में भी गुरुवार को काफी किसान पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई कर्मचारी नहीं होने के कारण किसानों को योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पायी और उन्हें वापस लौटना पड़ा।