मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमति आनन्दी बेन पटेल के जनपद भ्रमण के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के 12 मई को जनपद मुजफ्फरनगर आगमन को लेकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा तैयारियों सम्बन्धी समीक्षा बैठक क्लैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से अवश्य पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, नगर को निर्देशित किया कि महामहिम की सुरक्षा एवं गरिमा के अनुरुप हेलीपैड, सुरक्षा आदि की सभी व्यवस्था पूर्ण की जायें एवं उनके जनपद भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के क्षेत्रों में साफ सफाई के निर्देश दिए और उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि महामहिम महोदया भ्रमण के दौरान निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में निवास करेगी जिसके लिए महामहिम की गरिमा के अनुरुप भवन की रंगाई-पुताई एंव आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण कर ली जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अजय कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार हैः
प्रातः 09ः30 बजे – निरीक्षण भवन से कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौडा की ओर प्रस्थान
प्रात 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक – कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौडा का निरीक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम
पूर्वान्ह 11ः00 बजे – जिला पंचायत सभागार, कलैक्ट्रेट की ओर प्रस्थान।
पूर्वान्ह 11ः35 से 12ः45 तक – जिला पंचायत सभागार में आंगनवाडी केन्द्रों से कुपोषित बच्चो के गोद लिये जाने का कार्यक्रम।
अपरान्ह 12ः50 से 02ः00 बजे तक – निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग पर मध्यान्ह भोजन एवं विश्राम।
अपरान्ह 02ः00 बजे – सखी- वन स्टॉप केन्द्र (निकट जिला चिकित्सालय, मु.नगर) की ओर प्रस्थान।
अपरान्ह 02ः15 बजे से 02ः30 तक – सखी- वन स्टॉप केन्द्र का भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम।
अपरान्ह 02ः35 बजे – जिला कारागार की ओर प्रस्थान।
अपरान्ह 02ः40 से 03ः10 तक – जिला कारागार का भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम एवं कक्षा – 9 से कक्षा- 12 के स्कूल के छात्राओं के साथ मुलाकात कार्यक्रम।
अपरान्ह 03ः15 बजे- पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड की ओर प्रस्थान।