प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद की ग्राम पंचायत पुरा हुई कोरोना मुक्त हो गई है। 24 मई को ग्राम पुरा में विधायक उमेश मलिक के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान रवि त्यागी के कार्यस्थल पर कोरोना की जाँच की, जिसमें कोई भी गाँव का व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव नही पाया गया हैं। गांव में पिछले 15 दिनों से कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है। ग्राम प्रधान रवि त्यागी ने सभी ग्रामवासियों से कोविड से सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। गांव को कोरोना मुक्त करवाने में ग्रामवासियों तथा विधायक उमेश मलिक का बहुत बड़ा योगदान रहा। ग्राम प्रधान रवि त्यागी, श्रीकांत त्यागी, शक्ति सिंह त्यागी, वैभव, अंकित, महावीर, सुभाष चंद त्यागी, सेवाराम त्यागी, दुष्यंत त्यागी, राजवीर त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।