लखनऊ। जैसे- जैसे टेक्नोलॉजी हाईटेक होती जा रही है वैसे- वैसे समस्याओं का निस्तारण भी हाइटेक तरीके से हो रहा है, इसी सिलसिले में अब बस्ती में भी किसानों के उपज में लगने वाले रोग व कीट ग्रसित बीमारियों का इलाज भी व्हाट्सएप के माध्यम से किया जाएगा. किसानों के ऊपज सम्बंधी समस्याओं के लिए कृषि विभाग द्वारा सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पीसीएसआरएस) का संचालन किया जा रहा है . इसके तहत किसान अपने फसल में लगे रोग या कीट ग्रसित ऊपज की फोटो पीसीएसआरएस के द्वारा दिए गए फोन नंबरों पर भेजकर अपनी समस्याओं का निस्तारण एक्सपर्ट साइंटिस्ट द्वारा 48 घंटे के अन्दर प्राप्त कर सकेंगे.
पहले जहां किसानों को अपने ऊपज सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केन्द्र का चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे किसानों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था, लेकिन अब घर बैठे ही किसान रोग ग्रसित ऊपज की फोटो भेजकर एक एक्सपर्ट साइंटिस्ट से अपने समस्याओं का समाधान पा सकेंगे.
किसान एवं कृषि कल्याण विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9452247111 व 9452257111 पर अपने फसल में लगे रोग कीट लगी ऊपज की फ़ोटो, अपना तथा ऊपज का नाम, अपना पता व मोबाइल नंबर लिखकर दिए गए नंबर पर भेज दे जिसका निस्तारण एक्सपर्ट साइंटिस्ट द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 48 घंटे के अन्दर कर दिया जाएगा.
कृषि रक्षा विशेषज्ञ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि अभी प्रतिदिन सिर्फ 5 से 6 शिकायतें मिल रही हैं और सभी का निस्तारण भी कर दिया जा रहा है, मैं चाहता हूं की अधिक से अधिक किसान भाई हमसे जुड़े और अपनी फसल सम्बंधी समस्याओं को हमसे साझा करें. इससे किसानों की ऊपज को रोगों के निजात तो मिलेगा ही साथ ही साथ किसानों के उत्पादन में भी वृद्धि होगी.