नई दिल्ली। कई किसान आज भी देश में आज ही अपनी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. किसानी करते समय उन्हें कई तरह की समयस्याओं का सामना करना पड़ता है. मौसम की मार की वजह से भी किसानों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से उनके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो जाती है. इसी वजह से केंद्र और राज्य किसानों की मदद क एलिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं.
इसी कड़ी में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी चला रही है. इस योजना में किसानो को आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक मदद दी जाती है. इस दौरान किसानों को तीन किस्तों में ये पैसे दिए जाते हैं. अभी तक किसानों को इस योजना के 13 क़िस्त दी चुकी हैं. देश में किसान इस समय 14वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि केंद्र सरकार कब तक 14वीं क़िस्त जारी कर सकती है.
केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 14वीं किस्त के पैसों 26 मई से लेकर 31 मई के बीच ट्रांसफर कर सकती है.
इसके अलावा अगर आप इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप इन नंबरों पर 155261, 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबरों पर कॉल कर के अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
गौरतलब है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को ईKYC कराना भी जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके अलावा आप को अपनी भूमि का सत्यापन भी करा लेना चाहिए.