नई दिल्ली। देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का इजाफा कर दिया है. अब से कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए की सौगात मिलेगी. आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि किन कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने जा रहा है.
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की है. इस बार राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों के डीए में 6 फीसदी का इजाफा करने को मंजूरी दी है.
राज्य सरकार की ओर से किए गए इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलेगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.
MSRTC के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है, जिसको बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाएगा. सैलरी में होने वाली इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर प्रति माह 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा.
पिछले 4 महीने से कर्मचारी अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे थे जिस पर अब फैसला ले लिया गया है. इसके अलावा मांग की जा रही है कि कर्मचारियों को डीए का एरियर भी मिलना चाहिए. बार्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता बकाया मिलना चाहिए. राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से पेमेंट नहीं किया गया है.
MSRTC के पास में इस समय करीब 80,000 कर्मचारी हैं. पिछले लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 5 महीनों से अधिक समय तक हड़ताल पर रहे थे.