नई दिल्ली. सावन का महीना चल रहा है, और आप रेल यात्रा कर रहे है तो आपको शुद्ध शाकाहारी खाना सफर के दौरान मिल सकता है. इस महीने में ज्यादातर लोग प्याज को नहीं खाते है. ऐसे में अगर आपको शाकाहारी खाना पसंद है, तो उसे आर्डर कर सकते है. आपको ट्रेन में सफर करने के दौरान अब पूरी तरह सात्‍व‍िक खाना म‍िल सकेगा.

भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की मदद से इस्‍कॉन के गोव‍िंदा रेस्‍टोरेंट के साथ करार कर लिया है. अब आप Govinda Restorent से खाना मंगाकर ट्रेन में लुफ्त उठा सकते है.

आईआरसीटीसी की तरफ से शाकाहारी यात्र‍ियों को शुरुआत में यह सुव‍िधा द‍िल्‍ली के हजर‍त न‍िजामुद्दीन स्‍टेशन से दी जा रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार इस तरह की सुव‍िधा पर सावन महीने के दौरान अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िला है. रेलवे शाकाहारी भोजन की व्‍यवस्‍था को दूसरे स्‍टेशन पर भी शुरू करने पर व‍िचार कर रहा है. रेलवे के अलग-अलग जोन में इस सुव‍िधा की शुरूआत होने से सात्‍व‍िक खाना खाने वालों को फायदा मिलेगा.

रेलवे बोर्ड का कहना है क‍ि कई बार यात्री पेंट्री के भोजन की शुद्धता पर शक करते हैं. इससे लंबे सफर में यात्रा करने वालों को परेशानी होती है. जो यात्री प्‍याज और लहसुन तक नहीं खाते, उन्‍हें अक्‍सर सात्‍व‍िक खाना नहीं म‍िल पाता है. अब ऐसे यात्र‍ियों को परेशानी नहीं होगी. ट्रेन में यात्रियों को सात्‍व‍िक खाना पसंद होता है, आप गोव‍िंदा रेस्‍टोरेंट से खाना मंगाकर खा सकते हैं. उम्‍मीद है यह सुव‍िधा दूसरे स्‍टेशन पर जल्‍द शुरू होगी.

अगर आप इस सर्व‍िस का फायदा लेकर सात्‍व‍िक भोजन मांगना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ई-कैटर‍िंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर बुक कर सकेंगे. यात्र‍ियों को ट्रेन छूटने से कम से कम 2 घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ ऑर्डर करना होगा. इसके बाद सात्‍व‍िक भोजन आपकी सीट पर पहुंच जाएगा.

IRCTC की ओर से कहा गया है क‍ि धार्म‍िक यात्रा पर जाने वालें लोगों को ध्‍यान में रखकर यह सर्व‍िस शुरू की गई है. पहले चरण में यद‍ि अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िलता है तो इसका व‍िस्‍तार क‍िया जाएगा. मेन्‍यू में Deluxe Thali, Maharaja Thali, Old Delhi Veg Biryani, Paneer Dishes, Noodles, Dal Makhani सहित कई सात्‍व‍िक डिशों को शाम‍िल किया गया हैं.