मुजफ्फरनगर। किशोरी की हत्या के बाद क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई। बताया कि आरोपी ने तीन नवंबर को देख लेने की धमकी दी थी।
मजदूर बबलू कश्यप की बेटी प्रियांशी उर्फ सन्नो का शव ईख के खेत में मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी भी सूचना पाकर पहुंचे। मौके पर मौजूद पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, गन्ना समिति के चेयरमैन अजय कुमार, डाक्टर वीरपाल सहरावत, अश्वनी आदि गणमान्य लोगों ने एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने वार्ता कर घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोनू और मृतका के भाई के बीच तीन नवंबर को कहासुनी हुई थी। इसमें आरोपी ने देख लेने की धमकी दी थी। उधर, पुलिस का कहना है कि जिस जगह मृतका का शव पड़ा मिला है, वहां पर ऐसा कोई निशान पुलिस को नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्या यहां पर की गई है। हत्या कहीं और करने के बाद यहां पर शव लाकर डालने की आशंका जताई गई है।
किशोरी की मां मंगलेश का कहना है कि शुक्रवार को वह अपनी ननद के घर गई थी। बताया कि प्रियांशी परिवार के सदस्यों के बीच सोई हुई थी। शनिवार सुबह सवेरे परिजनों ने प्रियांशी को लापता पाया तो उसकी तलाश में जुट गए। इसी बीच शव बरामद होने की सूचना मिली। तलाश के वक्त गांव के ही व्यक्तियों ने उन्हें बताया था कि शनिवार की सुबह घटना स्थल के चंद कदमों की दूरी पर स्कूल के पीछे उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी थी।