मुजफ्फरनगर. गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अटल भूजल योजनान्तर्गत ग्राम स्तर पर बनाये गए वाटर सिक्योरिटी प्लान को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अधिकारियों से पूर्व में हुए अनुमोदन के बाद इस वर्ष ब्लाक बुढाना की 22 ग्रामपंचायतों के वाटर सिक्योरिटी प्लान को कन्वर्जन के माध्यम से कैसे पूर्ण करनी है पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता अमोद कुमार, आदित्य कुमार पांडेय, व नोडल अधिकारी नुपुर गुप्ता द्वारा कन्वर्जन के द्वारा इस योजना के लाभ की भली भांति जानकारी दी गई। इस मौक पर मुजफ्फरनगर के आईईसी एक्सपर्ट पृथ्वीराज सिंह व अटल भूजल योजना से सम्बंधित लाईन डिपार्टमेंट के सदस्य व विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। आपको अवगत कराना है कि अटल भूजल योजना भू-जल स्तर में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से लाई गई है। जिसके ्त्रिरयान्वयन में कन्वर्जेंस का अहम रोल होगा।