मुज़फ़्फ़रनगर। मेरठ रोड़ पर स्थित बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा की अमन रोलिंग मिल में छापेमारी की कार्यवाही जीएसटी विभाग द्वारा की गई। सुबह से प्रारंभ हुई कार्यवाही देर रात तक चली।
जीएसटी विभाग की छापेमार कार्यवाही के दौरान मिल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं जीएसटी विभाग टीम द्वारा मिल में रखे गए स्टॉक और हिसाब किताब की भी जांच पड़ताल की गई।
जांच के दौरान स्टॉक और रखे गए हिसाब में गड़बड़ियाँ मिली। लगभग दो करोड़ से अधिक के माल पर 40 लाख टैक्स/ पेनल्टी मौक़े पर ही जमा कराई गई। काफ़ी प्रपत्रों को टीम द्वारा जाँच के लिये ले जाया गया है, जिसकी जाँच की जाएगी। बता दें कि यह रोलिंग मिल पूर्व विधायक नूर सलीम राणा की है।