मुजफ्फरनगर। वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने ई-रिक्शा की फैक्टरी और ऑफिस पर छापा मारकर 24 घंटे जांच की। जांच के बाद फैक्टरी मालिक से मौके पर ही 40 लाख रुपये कर चोरी और अर्थदंड के रूप में वसूले गए।
वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी की टीम के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कूकड़ा में संचालित ई-रिक्शा बनाने की स्टारबुल ई-मोटर्स में छापा मारा गया। कर चोरी की जांच के लिए फैक्टरी और गांधी काॅलोनी स्थित कार्यालय पर टीम के अधिकारियों ने एक साथ जांच शुरू की। सोमवार दोपहर से शुरू हुई जांच मंगलवार दोपहर तक चली। कंपनी के समस्त रिकाॅर्ड का मिलान किया गया। लेखा-जोखा में बड़ी कर चोरी सामने आई।
जांच के बाद फैक्टरी मालिक से 40 लाख रुपये कर चोरी और अर्थदंड के रूप में मौके पर ही वसूले
गए। वाणिज्य कर विभाग लगातार ई-रिक्शा बनाने की फैक्टरियों पर छापा मार रहा है। हर जगह कर चोरी सामने आ रही है। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला, एसटीओ अनिल कुमार, रामचंद्र वर्मा, संदीप सत्यार्थी मौजूद रहे।