मुजफ्फरनगर। जीएसटी की टीम खतौली के श्रेया ब्रिक्स फिल्ड पर छापा मारकर कर चोरी पकड़ी। एक लाख रुपया मौके पर ही जमा कराया गया।
एसआईबी के डीसी एलएस शरण ने बताया कि विभाग की टीम ने श्रेया ब्रिक्स पर छापा मारा। जांच में लाखो की कर चोरी सामने आई है। भट्ठा मालिक देवेश कुमार और गौरव कुमार न तो रिटर्न दाखिल कर रहे हैं और न ही टैक्स जमा कर रहे हैं। एक लाख रुपया मौके पर ही जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि जिले भर में टैक्स जमा नहीं करने वाले भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। कई बार बैठक होने के बाद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। अभियान में ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर एसपी सिंह, एसी खतौलनी सतीश बिंद, एसी महेश पाठक आदि शामिल रहे।