सहारनपुर। राज्यकर विभाग की कर अपवंचकों के खिलाफ कार्रवाई छठें दिन भी जारी रही। शनिवार को छह प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए, इनमें एक करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर छिपाने के मामले सामने आए हैं। सर्वे की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।

अपर आयुक्त श्रेणी-1 सत्यपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को सहारनपुर में चार, मुजफ्फरनगर और शामली में एक-एक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए। देर शाम तक सर्वे की कार्रवाई जारी रही। सहारनपुर के टोपिया सराय स्थित एक हाईवेयर की दुकान पर की गई छापे की कार्रवाई में स्टॉक एवं कागजातों में 25 लाख रुपये का अंतर पाया गया। प्लाईवुड के दो प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई जारी है। मिर्जापुर पोल के हाईवेयर, टाइल्स सहित भवन निर्माण की अन्य सामग्री का कारोबार करने वाले कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई में स्टॉक एवं माल में 30 लाख रुपये का अंतर मिला, जबकि प्रपत्रों में 20 लाख रुपये का अंतर पाया गया।

मुजफ्फरनगर में एक बर्तन व्यापारी के यहां छापे की कार्रवाई के दौरान माल एवं प्रपत्रों में 20 लाख रुपये का अंतर पाया गया। व्यापारी से मौके पर ही डेढ़ लाख रुपये कर के रूप में जमा कराए गए। शामली में एक छोटे एवं अपंजीकृत रेस्टोरेंट पर सर्वे की कार्रवाई की गई। इसके बाद व्यापारी ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। सही स्थिति छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी। इस दौरान उपायुक्त अवधेश चतुर्वेदी, असित कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा, विनोद तिवारी, सहायक आयुक्त कुलदीप पटेल, कमल पांडे आदि मौजूद रहे।

सहारनपुर। शनिवार को जीएसटी विभाग की टीम द्वारा शुरू की गई छापे की कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया। टोपिया सराय में सर्वे की सूचना मिलते ही रायवाला, प्रताप मार्केट, पक्का बाग, जनता रोड आदि पर व्यापारियों ने कई प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। उधर, जीएसटी के छापों के विरोध में सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुडे व्यापारी रविवार को पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा का घेराव करेंगे। राज्यकर विभाग की कर अपवंचकों के विरुद्घ की जारी छापे की कार्रवाई का शनिवार को छठा दिन था। राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त श्रेणी-1 सत्यपाल सिंह ने बताया कि अपंजीकृत व्यापारियों और कर अपवंचकों के विरुद्घ कार्रवाई जारी रहेगा।