मुजफ्फरनगर। भोपा बाईपास पर पांच करोड़ की लागत से गेस्ट हाउस बनेगा। इस गेस्ट हाउस में आठ कमरे और एक सभागार बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने स्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया है।
शहर के मेरठ रोड पर लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला छोटा होने के कारण अब बाईपास पर एक नया गेस्ट हाउस बनाए जाने की तैयारी है। शहर के डाक बंगले पर एक साथ केवल दो अतिथि ही ठहर पाते हैं। भोपा बाईपास पर पुलिस चौकी के पास बनने जा रहे गेस्ट हाउस में आठ अतिथि एक साथ ठहर पाएंगे। इस गेस्ट हाउस में बैठक के लिए एक सभागार बनाया जाएगा। चार कमरे नीचे की तरफ और चार कमरे पहली मंजिल पर बनाए जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग ने जो एस्टीमेट बनाकर भेजा है, उसके हिसाब से इसके निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल इस प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद से मिल चुके हैं। कपिलदेव अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने जा रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले लोनिवि के गेस्ट हाउस का प्रस्ताव भेजा गया था और सीएम ने राज्यमंत्री को बातचीत में सहमति दे दी थी। शासन से कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शासन की बिना स्वीकृति के ही भोपा बाईपास पर गेस्ट हाउस का शिलान्यास कर दिया था। शिलान्यास के बाद कोई काम नहीं हुआ तो सवाल खड़े हुए।