मुजफ्फरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने तमाम तरह की गतिविधियों का जायजा लिया और अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए। वहीं, दो स्कूलों में निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिए गए।
बीईओ ज्याति प्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार को लद्दावाला स्थित प्राथमिक विद्यालय जवाहर, प्राथमिक विद्यालय ललिता कन्या, गांधी कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या और द्वारकापुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षक डायरी, छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म, संदर्शिका आदि को चेक किया। साथ ही संदर्शिका के मुताबिक ही अध्यापन कार्य कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुछ बच्चे बिना यूनिफॉर्म पाए गए। अध्यापकों को निर्देश दिए गए कि वह सभी बच्चों को ड्रेस में आने की बात कहे। प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी कन्या और प्राथमिक विद्यालय द्वारकापुरी में निर्माण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए।