गुर्जर स्वाभिमान आंदोलन के नेता मुखिया गुर्जर और रविंद्र भाटी बैठक में मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने मेरठ में गुर्जर सम्मेलन करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री योगी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने की बात कही है। लेकिन गुर्जर समाज इसका विरोध करेगा।
मुखिया गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दादरी में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया। इस आयोजन में गुर्जर समाज के नाम पर कालिख पोतकर समाज का अपमान हुआ। पूरे देश के गुर्जर समाज में आक्रोश है। अब समाज ने स्वाभिमान बचाओ आंदोलन चला रखा है। लेकिन गुर्जर समाज को फिर अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं रविंद्र भाटी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मेरठ में निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय का नाम कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर रखते हैं और जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखते हैं, तब ही समाज उनका स्वागत करेगा।\