मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोक सभा के बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो समाज देश में आंदोलन करेगा। कहा कि चीनी मिल मोरना का विस्तारीकरण नहीं हुआ तो सर्व समाज के लोग भाजपा नेताओं से जवाब मांगेंगे।

बसपा सांसद ने गुर्जर धर्मशाला शुकतीर्थ के वार्षिक अधिवेशन एवं आम सभा बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर गुर्जर समाज के गण्यमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाटों को सम्मान देते हुए देश का उपराष्ट्रपति बनाया, लेकिन गुर्जर समाज को हाशिए पर रखा जा रहा है। अगर कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाती तो वोट की चोट देकर उन्हें सबक सिखाएं। मुख्य अतिथि मीरापुर विधानसभा रालोद विधायक चंदन चौहान ने कहा की सामाजिक चिंतन जरूरी है। किसान मजदूर का विकास ही हमारी असली पूंजी है।

दीपक राणा सहारनपुर, यशपाल सिंह, मास्टर ऋषिपाल सिंह, महकार सिंह प्रबंधक, सत्येंद्र आर्य अध्यक्ष, संरक्षक रामपाल सिंह, प्रहलाद सिंह खरपोड़, डॉ. कलम सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान मेनपाल प्रधान, महक पाल प्रधान, डायरेक्टर संसार सिंह, विनोद कोहली, बसपा जिला अध्यक्ष सतीश, सचिव ऋषि पाल, मनोज आदि मौजूद रहे।

जाट और गुर्जर मिल जाएं तो बदल जाएंगे समीकरण
बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि वह क्षेत्र में गुर्जर समाज से पहले जाट समाज का सम्मान करते हैं। पश्चिम में जाट और गुर्जर सहित पिछड़ी जातियों का गठबंधन हो जाए। पिछड़ी जातियों का साथ मिले तो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में देर नहीं लगेगी। कार्यक्रम में 95 वर्षीय कलम सिंह दतियाना, 94 वर्षीय हृदय राम कपूर व रणवीर सिंह तेजलहेड़ा, पोपी प्रधान आदि को सामाजिक कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।