लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी कंट्रोल में आते देख योगी सरकार ने 5 जुलाई से कुछ और रियायतें देने की घोषणा की है. अनलॉक के इस फेज में कोविड प्रोटोकॉल के साथ जिम, स्टेडियम और सिनेमा हॉल खुल सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने शुक्रवार को कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई टीम-9 के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में प्रदेश के हालात को देखते हुए इन रियायतों की घोषणा की गई.
5 जुलाई से खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्स
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी इस वक्त कंट्रोल में है. इसलिए 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सिनेमाहॉल मालिकों का बिजनेस ठप पड़ गया है. ऐसे में उनकी जरूरतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.
ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे ‘हेल्थ एटीएम’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना पर विचार किया जाए. इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकेंगे.
सीएम ने अफसरों को कहा कि वे ‘हेल्थ एटीएम’ के संचालन के लिए तकनीशियनों को ट्रेनिंग देने का भी इंतजाम करें. सीएम ने इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया.
‘निराश्रित महिलाओं को मिले लाभ’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के कारण निराश्रित हुई महिलाओं को अभियान चलाकर उत्तराधिकार लाभ दिलाया जाए. साथ ही शहरों और गांवों में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं को ही सौंपी जाए.
एक फीसदी से कम हुई संक्रमण दर
सीएम ने कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर घटकर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के केवल 133 नए मामले आए हैं. जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं.