नई दिल्ली:साक्षी मर्डर केस में अब तक क्या हुआ… साक्षी के माता-पिता अब भी सदमे में हैं और उनके सामने ढेरों सवाल भी हैं। साक्षी के परिवार के लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले। साक्षी के पिता का कहना है कि बस मैं यह चाहता हूं कि साहिल को फांसी की सजा हो। हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं, बात अपराधी की है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक साक्षी के पिता ने कहा कि हम यूपी के रहने वाले हैं। दिल्ली सरकार से उम्मीद है लेकिन इंसाफ नहीं मिला तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे। साक्षी के पिता ने कहा कि यदि यह केस यूपी में होता तो अब तक साहिल का एनकाउंटर हो चुका होता।
पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज है और योगी जी के लिए यही काफी होता किसी को न्याय दिलाने के लिए। साक्षी के पिता ने कहा कि मैं घर में अकेला कमाने वाला हूं मुझे तो कई बार डर लगता है कि यदि साहिल ने कुछ कर दिया तो मेरे बच्चों को कौन पालेगा। साक्षी की मां ने कहा पहले भी साहिल मास्क लगाकर घर धमकाने के लिए आता था।