बागपत। प्रदेश के बागपत जनपद के गांव विनयपुर में एक मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढने के बाद बखेडा खडा हो गया है। पूरे प्रकरण के बाद हनुमान चालीसा पढने की इजाजत देनने वाले मौलाना को मस्जिद से निकाल दिए जाने की सूचना है। उधर, मौलाना को मस्जिद से निकाले जाने को लेकर हिंदू समाज के लोगां में रोष है। कहा जा रहा है कि हिंदू समाज के लोग इसे लेकर पंचायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बागपत में सौहार्द और भाईचारे के नाम पर विनयपुर गांव की मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढने की इजाजत देने वाले मौलाना को मस्जिद से निकाल दिया गया है। मौलाना अपना सामान लेकर गाजियाबाद के लोनी चला गया। गुपचुप तरीके से मुस्लिस समाज के लोगों की बैठक में यह फैसला हुआ। मौलवी के समर्थन में हिंदू समाज के लोग पंचायत करने की तैयारी में जुट गए हैं। खेकड़ा क्षेत्र के विनयपुर गांव में भाजपा नेता मनुपाल बंसल ने मंगलवार को मस्जिद में मौलाना अली हसन से इजाजत लेने के बाद भाईचारे के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। मौलाना अली हसन ने इसकी इजाजत दी थी।
हनुमान चालीसा के पाठ को फेसबुक पर भी लाइव किया गया। गायत्री मंत्र भी पढ़ा गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं। बुधवार को मामले में नया मोड़ तब आया जब मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि गोपनीय तरीके से बैठक हुई और मौलाना को मस्जिद से निकाल दिया गया। मौलाना गाजियाबाना के लोनी में चला गया है। उधर, मनुपाल बंसल का कहना है कि यह गलत है। मौलाना ने तो भाईचारे का संदेश दिया था। इससे पहले मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में मौलाना अली हसन ने मनुपाल बंसल के खिलाफ कार्रवाई से मना कर दिया था. पुलिस को दिए गए बयान में मौलाना ने बंसल पर कार्यवाई की बात से इनकार किया. मौलाना का कहना है कि युवक गांव का ही रहने वाला है और परिचित है. इसलिए वह कार्रवाई नहीं चाहते।
बुधवार को यह मामला तूल पकड़ गया। मुसलिम समाज के लोगों ने गांव में बैठक की और इमाम अली हसन को मस्जिद से हटा दिया। चर्चा है कि उनको गांव से चले जाने को भी कह दिया गया लेकिन सीधे तौर पर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। मंगलवार को पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रही। बुधवार को जब मामले ने तूल पकड़ा तो मुचलका पाबंद की कार्यवाही की गई। सीओ खेकड़ा मंगल सिंह रावत ने बताया कि भाजपा नेता मनुपाल बंसल और मस्जिद के इमाम अली हसन के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है । रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है । एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि पुलिस के मुचलका पाबंदी की संस्तुति रिपोर्ट मिल गई है । रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं । उन सभी को मोटी राशि में मुचलका पाबंद किया जाएगा । पुलिस प्रशासन ने विनयपुर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद गोवर्धन इलाके की ईदगाह में चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। ईदगाह मस्जिद में मंगलवार (नवंबर 3, 2020) सुबह किए गए इस हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और तत्काल चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले ब्रज चौरासी कोस यात्रा करते हुए दो मुस्लिम युवकों द्वारा नंदगाँव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद यूपी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान फैजल खान और चाँद मोहम्मद के रूप में हुई थी।
अभी-अभीः दिन निकलते ही भीषण विस्फोट से दहला देश, 12 की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम https://t.co/85k1L61G92
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 5, 2020