मुजफ्फरनगर। दोस्त के बर्थडे पर सफारी कार से हरिद्वार जा रहे चार युवकों की हादसे में मौत हो गए। कार में छह दोस्त सवार थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उनका अस्पात में इलाज चल रहा है। इन युवकों ने कभी सोचा भी नहीं सोचा होगा कि दोस्तों का इस तरह साथ छूट जाएगा। उधर, घटना की जानकारी लगने पर सभी मृतकों और घायलों के परिवारों में कोहराम मच गया। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

दोस्त के जन्मदिन पर गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव के छह युवकों की सफारी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुजड़ू बाईपास के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के जिला गुरुग्राम के थाना पालमविहार क्षेत्र के गांव मोलाहेड़ा मकान नंबर 208 निवासी मनीष कुमार (23) पुत्र रणधीर सिंह, रोहित (21) पुत्र मुकेश, प्रिंस (23) पुत्र राज सिंह, सेक्टर 22 मोलाहेड़ा निवासी रविंद्र (25) पुत्र बिजेंद्र, साहिल (22) पुत्र सुखबीर सिंह, न्यू पालम विहार फेज-1 चौमा 62 निवासी प्रिंस चौहान (22) पुत्र सत्य प्रकाश में दोस्त थे।

बताया गया कि सोमवार को साहिल का जन्मदिन था। दोस्तों ने जन्मदिन पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने का फैसला किया। सोमवार रात लगभग 11ः30 बजे सफारी कार संख्या-एचआर 26 सीजे-8378 से वे हरिद्वार जाने के लिए चले थे। वहीं मंगलवार सुबह लगभग 3ः30 बजे सुजडू बाईपास कट पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद एक दीवार से जा टकराई। कार के दीवार से टकराने की आवाज दूर तक सुनाई दी।

राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मनीष, रविंद्र, साहिल और प्रिंस चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित व प्रिंस पुत्र राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल लाइन पुलिस व डायल 112 टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद चारों युवकों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।