ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वनडे स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे.

पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या ही टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे. सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित ने पारिवारिक कारणों से सीरीज के पहले वनडे मैच से आराम लिया है.

तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट संभालते नजर आएंगे. उपकप्तान पंड्या भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. पंड्या भी 10 ओवर डालने की क्षमता रखते हैं. यानी एक बार फिर भारतीय टीम में उमरान की आग उगलती गेंदबाजी देखने को मिलेगी. जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है.

वनडे स्क्वॉड में बीसीसीआई ने 5 स्पिनर को शामिल किया है. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल अपनी फिरकी का कमाल दिखाते नजर आएंगे.

यदि बल्लेबाजी की बात की जाए, तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 7 स्पेशलिस्ट बैटर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन (विकेटकीपर) रखे गए हैं. जबकि ऑलराउंडर में पंड्या के अलावा जडेजा, सुंदर और अक्षर के नाम हैं.

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.