लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में रंगभेद ही नहीं है बल्कि मठभेद भी है। दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इस बार जनता ने भी ठान लिया है कि भाजपा की सरकार बदल देनी है। शुक्रवार को वह लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सुना है भाजपा कुछ विधायकों के टिकट काट रही है पर यदि सारे विधायकों के टिकट भी काट दिए जाएं तो भी बीजेपी को जनता इस बार बदल देगी। उन्होंने कहा कि आज किसानों ने यह ठान लिया है कि भाजपा की सरकार को अब बदलना है। कहा कि हमने देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया यह सोचकर नहीं कि उस पर किसी एक जाति मजहब का व्यक्ति चलेगा । वह सबके लिए बनाया गया है। जबकि भाजपा की नीतियों का सबको पता है। उन्होंने कहा कोरोना काल में जनता के साथ कितनी ज्यादती थी हुई यह सब ने देखा।

इस बार जनता ही भाजपा को क्वारंटाइन कर देगी। बोले कि भाजपा सब कुछ चोरी करती है। सपा का गाना ’काम बोलता है’ तक की नकल कर डाली। इस मौके पर कांग्रेस से आए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक एवं उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हरेंद्र ने कहा कि उन्होंने बंजर जमीन में लंबे समय तक खेती की है। सपा तो ऐसा क्षेत्र है जहां बीज भी अच्छा है, किसान भी अच्छा है और परिस्थितियां भी बेहतर हैं। ऐसे में इस बार सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

हरेन्द्र मलिक व उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कहा कि उनके साथ-साथ उनका हर सहयोग ओर वह मतदाता वर्ग भी समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा जो कि अब तक उनके परिवार को राजनीतिक व सामाजिक सम्मान देता रहा है।