नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के ऑक्शन की लिस्ट जारी हो गई है. बीसीसीआई ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1214 खिलाड़ियों में से 600 से अधिक की छंटनी कर दी है. ऑक्शन में सिर्फ 590 खिलाड़ियों को मौका मिला है. भारत के 370 और 220 विदेशी खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है. 48 खिलाड़ी सबसे अधिक 2 करोड़ के बेस प्राइज में शामिल हैं. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे. उन्हें पर्पल कैप भी मिला था. वहीं साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पिछले सीजन में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दोनों ही खिलाड़ी एक ही बेस प्राइज में शामिल हैं. हालांकि ताहिर टी20 के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं. वे टी20 400 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से लेकर उमेश यादव भी लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. पिछले सीजन में वे आरसीबी की ओर से उतरे थे और 9 विकेट झटके थे. टी20 के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी इस बार ऑक्शन में नहीं दिखेंगे.

2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

1. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) गेंदबाज
2. आर अश्विन (भारत) गेंदबाज
3. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) गेंदबाज
4. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) विकेटकीपर बल्लेबाज
5. शिखर धवन (भारत) बल्लेबाज
6. फाफ डुप्लेसी (साउथ अफ्रीका) बल्लेबाज
7. श्रेयस अय्यर (भारत) बल्लेबाज
8. कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) गेंदबाज
9. मोहम्मद शमी (भारत) गेंदबाज
10. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) बल्लेबाज
11. देवदत्त पडिक्कल (भारत) बल्लेबाज
12. सुरेश रैना (भारत) बल्लेबाज
13. जेसन रॉय (इंग्लैंड) बल्लेबाज
14. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बल्लेबाज
15. राॅबिन उथप्पा (भारत) बल्लेबाज
16. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) ऑलराउंडर
17. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) ऑलराउंडर
18. मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) ऑलराउंडर
19. क्रुणाल पंड्या (भारत) ऑलराउंडर
20. हर्षल पटेल (भारत) ऑलराउंडर
21. सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) बल्लेबाज
22. दिनेश कार्तिक (भारत) विकेटकीपर बल्लेबाज
23. ईशान किशन (भारत) विकेटकीपर बल्लेबाज
24. अंबाती रायडू (भारत) बल्लेबाज
25. मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया) विकेटकीपर बल्लेबाज
26. दीपक चाहर (भारत) तेज गेंदबाज
27. लॉकी फग्युर्सन (न्यूजीलैंड) तेज गेंदबाज
28. जोस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) तेज गेंदबाज
29. भुवनेश्वर कुमार (भारत) तेज गेंदबाज
30. मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) तेज गेंदबाज
31. शार्दुल ठाकुर (भारत) ऑलराउंडर
32. मार्क वुड (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज
33. उमेश यादव (भारत) तेज गेंदबाज
34. युजवेंद्र चहल (भारत) स्पिन गेंदबाज
35. आदिल राशिद (इंग्लैंड) स्पिन गेंदबाज
36. इमरान ताहिर(साउथ अफ्रीका) स्पिन गेंदबाज
37. मुजीब रहमान (अफगानिस्तान) स्पिन गेंदबाज
38. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया) स्पिन गेंदबाज
39. क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज
40. कुल्टर नाइल (ऑस्ट्रेलिया) तेज गेंदबाज
41. एविल लुईस (वेस्टइंडीज) बल्लेबाज
42. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज
43. जेम्स विंस (इंग्लैंड) बल्लेबाज
44. मर्चेंट डिलैंग (साउथ अफ्रीका) तेज गेंदबाज
45. साकिब महमूद (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज
46. एस्टन एगर (ऑस्ट्रेलिया) स्पिन गेंदबाज
47. डेविड विली (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज
48. क्रेग ओवर्टन (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज