उत्तर प्रदेश| शामली में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति कार्यालय एवं डीटीओ ऑफिस के बाहर धरना दिया। रालोद नेता अशरफ अली चेयरमैन पूर्व प्रमुख कैराना वाजिद अली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रालोद कार्यकर्ता गन्ना समीति कार्यालय पर एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन किया।
सोमवार को गन्ना समीति कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ता रालोद नेता अशरफ अली चेयरमैन पूर्व प्रमुख कैराना वाजिद अली, प्रसन्न चौधरी, उमेश पंवार, देवराज पहलवान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर, अमित कुमार खेड़ी, रालोद पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि राज समेत सैकड़ों रालोद कार्यकर्ताओं ने गन्ना बकाया भुगतान व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया।
धरना स्थल पर जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली सहकारी गन्ना समिति के सचिव मुकेश राठी ने पहुंचकर किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कराया। उन्होंने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान चीनी मिलों से जल्द कराया जाएगा