मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में फुगाना थाना क्षेत्र के गांव सरनावली में ग्रामीणों ने प्रधान पद के प्रत्याशी मंहत हरिगिरि के अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।

ये है मामला
गांव सरनावली में स्थित शिव मंदिर के महंत हरिगिरि इस बार प्रधान पद के प्रत्याशी है। उन्होंने चुनाव के लिए पर्चा भी खरीद लिया है। वहीं शुक्रवार रात के समय महंत हरिगिरी लापता हो गए। सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने गई महिलाओं को घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही सरनावली गांव के सैकड़ों ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए।

इसके बाद सूचना मिलने पर फुगाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सरनावली गांव के ग्रामीणों ने महंत के अपहरण का आरोप लगाकर मंदिर में जमकर हंगामा किया। उधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी है।