मुजफ्फरनगर. सीएमओ के निर्देश पर कस्बे में संचालित तीन निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी। एक निजी अस्पताल में कागजात व अन्य सुविधाएं मानक के अनुरूप मिली,जबकि दो निजी अस्पताल द्वारा कागजात न दिखा पाने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया।

कस्बे में स्थित निजी अस्पतालों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। आरोग्य अस्पताल पर निरीक्षण के दौरन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के अभिलेखों को तलब किया।

अस्पताल संचालक डा. शैलेन्द्र त्यागी के अस्पताल सम्बन्धी सभी अभिलेख मानक के अनुरूप मिले। इसके बाद उन्होंने अन्य दो अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्हें अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला,न ही कागजात मिले। एक दिन पूर्व स्वास्थ्य टीम द्वारा किये गये अस्पताल संचालन में लापरवाही मिली थी और कोई भी कागजात नहीं मिले थे। स्वास्थ्य टीम के साथ निरीक्षण को पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश कुमार ने दोनों अस्पतालो पर सील लगा दी है।